Battleground Mobile India Launch 18 June? pubg mobile india.
Battleground Mobile India Launch 18 June? pubg mobile india.
क्या हो सकता
है Battleground Mobile India
Ban ?
जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि कुछ दिनों पहले अरुणाचल के एक MLA ने Battleground Mobile India के Ban को लेकर हमारे PM नरेंद्र मोदी जी को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने साफ-साफ कुछ पॉइंट को दर्शाया था कि इनकी वजह से Battleground Mobile India बैन होना चाहिए। अब इससे Battleground Mobile India के Ban का खतरा तो लगता है। लेकिन Battleground Mobile India के Ban को लेकर अभी तक गवर्नमेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। तो इसके Ban के बारे में कुछ प्राप्त नहीं कहा जा सकता।
Battleground Mobile India Map Update
Pubg Mobile India रिलीज से पहले इसकी डेवलपर कंपनी Krafton द्वारा इससे मैप के नाम में बदलाव किए गए हैं। अगर आपने ध्यान दिया हो तो Pubg Mobile के सबसे लोकप्रिय Map Erangel का नाम बदलकर Erangle कर दिया गया है। तथा गेम Battleground Mobile India में हमें कुछ अन्य बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस से रिलेटेड Krafton कंपनी ने कुछ Teasers भी रिलीज किए हैं।
Battlegrounds Mobile India के नियम
कंपनी ने साफतौर
पर कहा है कि 18 से
कम उम्र के लोग गेम
नहीं खेल पाएंगे
और यदि वे खेलना चाहते
हैं तो उन्हें
अपने माता-पिता
का मोबाइल नंबर
कंपनी के साथ शेयर करना
होगा। नए गेम की वापसी
पर कंपनी ने
यह सबसे बड़ा
बदलाव किया है।
कंपनी के इस फैसले के
पीछे सबसे बड़ा
कारण यह है कि पिछले
साल पबजी मोबाइल
के बैन होने
से पहली इसकी
आलोचना हिंसक गेम
को लेकर हो रही थी।
Battleground Mobile India confirm release date
रिपोर्ट के अनुसार
Battlegrounds Mobile India प्री-रजिस्ट्रेशन के बाद
18 जून को भारत में डाउनलोड
के लिए उपलब्ध
होगा. इसके बाद
ही यूजर्स इस
गेम को डाउनलोड
कर सकेंगे. बता
दें कि यह गेम केवल
एंड्राइड यूजर्स के
लिए पेश किया
गया है और गूगल प्ले
स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है.
यूजर्स प्ले स्टोर
जाकर इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले
यूजर्स को कुछ रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे.
When Krafton is planning to launch this game in India?
New updates will be released on our official website and social networks, so please stay tuned for further news
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.